नोएडा सेक्टर 11 में  जीएसटी सुविधा केंद्र का उद्घाटन|





नोएडा (बी पी सूर्यवंशी ) के सेक्टर 11 स्थित एफ 43 मे जीएसटी सुविधा केंद्र का आज  उद्घाटन किया गया। सुविधा केंद्र का का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री दिनेश चंद्र जी ने विधिवत फीता काटकर किया। जानकारी देते हुए आलोक कुमार गुप्ता ने बताया के जैसा कि आप जानते हैं कि गुड्स एवं सर्विस टैक्स कानून लगभग डेढ़ साल पहले लागू हुआ था इस डेढ़ साल के पीरियड में इस कानून में लगभग 400 से ज्यादा बदलाव हो चुके हैं और इन बदलावों के कारण ही आज छोटे व्यापारी एमएसएमई और स्टार्टअप इंडिया के लोग कहीं ना कहीं असमंजस की स्थिति में है यह असमंजस चाहे उनके अकाउंटेंट या वकीलों के द्वारा पैदा किया जा रहा हो या वह स्वयं उसमें भ्रमित हैं इसका मुख्य कारण सिर्फ और सिर्फ उनका अधूरा ज्ञान है उन्होंने आगे बताया कि अधिकतर व्यापारी आज भी अपने इस अधूरे ज्ञान को लेकर अपना कोई भी डाटा जीएसटी पोर्टल पर अपलोड करने में सक्षम नहीं है इसी कारण वह इसके लिए एक बहुत बड़ी कीमत अपने अकाउंटेंट और वकीलों के ऊपर खर्च कर रहा है जो उनके बस की बात नहीं है इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए हमने है जीएसटी सुविधा केंद्र शुरू किया है तथा उनकी समस्याओं को हल करना हमारा मुख्य देश होगा जिसमें जीएसटी सुविधा केंद्र की शुरुआत उनके हितों को ध्यान में रखकर ही किया गया है |


जहां पर सभी तरह की सुविधाएं उन्हें बहुत ही कम रेट पर उपलब्ध कराई जा रही है जिसकी कम से कम कीमत का आकलन करना चाहे तो एक जीएसटी रिटर्न जो बाजार में दो हजार से 4000 तक वकील मांगता है उसके हम मात्र 350 चार्ज करेंगे हमारा उद्देश्य है कि व्यापारी को अच्छी और सुगम सुविधा पहुंचाना है ना कि उससे लाभ कमाना उन्होंने आगे बताया की छोटे व्यापारी को हमारे इस जीएसटी सुविधा केंद्र से काफी सहायता मिल सकेगी उन्हें अब एक ही जगह पर अपनी जीएसटी संबंधी सभी समस्याओं का हल मिल सकेगा। उन्होंने आगे बताया के सुविधा केंद्र सिर्फ व्यापारियों की सहूलियत एवं उनकी बेहतरी के लिए शुरू किया गया है जिससे हमारे व्यापार एवं व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो।

आज जीएसटी सुविधा केंद्र के उद्घाटन के  अवसर पर शहर की जानी-मानी इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे जिनमें प्रमुख नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन , उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, सेक्टर 9 इलेक्ट्रिकल मार्केट, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कन्फेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एवं अन्य कई एसोसिएशन के लोग मौजूद थे जीएसटी सुविधा केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर डॉक्टर नरेश शर्मा ,विपिन मल्हन, नरेश कुछल,  दलजीत सिंह ,राजेश जैन,  मुकेश कक्कड़ ,सतपाल गुप्ता ,सुशील जैन , प्रदीप अग्रवाल, विपिन अग्रवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे


 

 




 

Attachments area