जी.एल. बजाज संस्थान में हुई प्रथम  ऑटोबोट आन  कैम्पस इलेक्ट्रीक व्हीकल लर्निंग सेन्टर की स्थापना।

 ग्रेटर नोएडा, (facewarta) जी.एल. बजाज संस्थान ने ऑटो बोट से मिलकर, उत्तरभारत के प्रथम आॅन कैम्पस इवील र्निंगसेन्टर की स्थापना की।जी.एल. बजाज परिसर में की ऑटोबोट इण्डिया इलेक्ट्रिक व्हीकल की अग्रणी कम्पनी है। यह सेंटर भारत सरकार के ई-माॅबीलीटी मिशन 2030 में बहुत सहायक होगा। जी. एल.बजाज तथा ऑटोबोट ने एक करार के तहत ई.वी. एजुकेशन यानि की इलेक्ट्रीक वेहिकल की शिक्षा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। जी.एल.बजाज अबऑटो के एजुकेशन पार्टनर के रूप् में काम करेगा तथा इंजीनियरिंग में इ.वी. एजुकेशन को बढ़ावादेगा। यह सेंटर इंजीनियरिंग डिग्री तथा डिप्लोमा दोनो के छात्रों को इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग उपलब्ध कराएगा।



इलेक्ट्रीक वेहिकल आज भारत की सड़कों पर भी दौड़ रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं की आने वाले वक्त के इलेक्ट्रीक वेहिकल बाजार में बड़ी भागेदारी करेंगे।जो लोग इस संभावना को पहचान लेंगे, भविष्य में बेहतर लाभ कमायेंगे। इलेक्ट्रीक वेहिकल टेक्नाॅलाॅजीलर्निंग सेंटर तथा आॅटोबोटइंजीनियरिंग रिसर्च एंडइनोवेशन सेंटर ऑटोबोट द्वारा लाये गये ऐसे ही दो समाधान है।इसके द्वारा करीब 5000 से भी अधिक छात्र-छात्राओं को मैनुफैक्चरिंग, डिजाईनिंग, डेवलपमेंट, सर्विसिंग एवंमेंटेनेंस आदि विधाओं में ट्रेनिंग दी जायेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अश्वीन तिवारी, डायरेक्टर एवं सी0एम0डी, ऑटोबोट इंडिया ने बताया की जी. एल.बजाज मे्रं म्टज्स्ब् तथा ।म्त्प्ब् की स्थापना की गयी है। यहाॅं पर एक पूर्ण रूप से इंडस्ट्री के समकक्ष लैब का निर्माण किया गया है। यह प्रैक्टीकल लर्निंग तथा रिसर्च को छात्रों के बीच बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है।