ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में बड़ी मात्रा में ड्र्ग्स बरामद, देर रात NCB ने की छापेमारी, ग्रेटर नोएडा में एक सेक्टर के मकान से लगभग 450 करोड़ की ड्रग्स व केमिकल खेप की बरामद, केमिकल से बनाई जा रही थी ड्रग्स, 1818 kgs केमिकल्स व 1.900 kgs कोकेन की खेप बरामद, NCB ने एक नाईजीरियन युवक व एक युवती गिरफ्तार
.
ग्रेटर नोएडा के कासना थाना एरिया में सेक्टर P-4 में पिछले समय से चल रही थी
देशभर में ड्रग्स की धरपकड़ और नेशनल.इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट पर काम करने के लिए जानी जाती है उसी एनसीबी को हाल में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी| दरअसल | अफ्रीकी मूल की एक महिला लगेज में 24 किलो ड्रग्स लेकर साउथ अफ्रीका जाने की तैयारी में थी | तभी दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात NCB ने एनसीबी को कॉल कर इस बात की जानकारी दी | उसी वक्त एनसीबी ने उस महिला को गिरफ्तार कर जब पूछताछ शुरू की तो देश के सबसे बड़े ड्रग्स नेटवर्क की एक अहम कड़ी सामने आ गई
महिला ने पूछताछ में बताया कि ग्रेटर नोएडा के एक घर में 1800 किलो स्यूडोएफईड्रीन छुपाकर रखी हुई है जिसे दिल्ली एनसीआर और दूसरे मुल्कों में सप्लाई होना था | उस घर में रेड कर न केवल भारी तादात में यह ड्रग्स बरामद की गई बल्कि दो और नाइजीरिया मूल के लोगो को गिरफ्तार किया गया|