आमना शरीफ निजी लाइफ में एकदम बेबाक |

शेयर की स्टाइलिश तस्वीरें, फैंस ने की जमकर तारीफ
कसौटी जिंदगी के 2 में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली अदाकारा आमना शरीफ ने हाल में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, अदाकारा की जमकर तारीफ कर रहे हैं ब्लू रंग के जम्प सूट में शेयर की तस्वीरें आमना शरीफ को टीवी सीरियल में देखने वाले लोग यही समझते हैं कि वो असल जिंदगी में भी वैसी ही हैं



लेकिन आमना शरीफ की ये तस्वीर बताती है कि वो निजी लाइफ में एकदम बेबाक हैं। तस्वीरों में आमना शरीफ का रूप खूब निखरकर सामने आ रहा है। आमना शरीफ ने हमेशा से अपने आपको फिट रखा है आमना शरीफ ने जो तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं उनमें वो ब्लू रंग के जम्प सूट में नजर आ रीह हैं।