मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत को सोमवार अपरान्ह लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत के भाई सुनील राउत ने कहा है कि पिछले 15 दिनों से संजय राउत सीने में दर्द से पीड़ित हैं लेकिन यह गंभीर नहीं है। उसे रूटीन जांच के लिए भर्ती कराया गया है। मुझे लगता है कि आज एंजियोग्राफी की जाएगी और वे एक या दो दिन में अस्पताल से वापस आ जाएंगे।वहीं इससे पहले मोदी सरकार में शिवसेना कोटे के मंत्री अरविंद सावंत ने मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है। इधर महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी भाजपा के सरकार बनाने से इन्कार के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ;राकांपा के साथ मिलकर शिवसेना सरकार बनाने की कवायद कर रही है।