सिविल जज बनने पर नवदीप संस्था द्वारा सुश्री राघवी गोविल का अभिनंदन|


सिविल जज बनने पर नवदीप संस्था द्वारा सुश्री राघवी गोविल जी का अभिनंदनबुलंदशहर (फेसवार्ता), उ.प्र.।* बेटियां बेटों से किसी स्तर पर भी कम नहीं है, यह बात एक बार फिर से साबित की है जनपद बुलंदशहर निवासी प्रख्यात अधिवक्ता श्री सुनील कुमार गोविल जी की 23 वर्षीय पुत्री सुश्री राघवी गोविल जी ने। सुश्री राघवी गोविल ने हाल ही में पीसीएस-जे की कठिन एवं गौरवपूर्ण परीक्षा को अच्छे अंकों व अच्छी रैंक के साथ उत्तीर्ण कर न्यायिक अधिकारी बनकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जनपद की ऐसी प्रतिभा के सम्मान के लिए अग्रणी नवदीप सामाजिक विकास संस्था की ओर से आज उनका अभिनंदन किया गया। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती हेमा वर्मा जी के नेतृत्व में उनके निवास पर पहुंचे संस्था पदाधिकारियों ने उन्हें मिठाई खिलाकर एवं बुके व बधाई संदेश भेंट करके उनका अभिनंदन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। साथ ही उन्हें इस स्तर पर पहुंचने में भरपूर प्रोत्साहन देने के लिए उनके पिता श्री सुनील कुमार गोविल एडवोकेट तथा माता श्रीमती पूनम गोविल को भी मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती हेमा वर्मा जी ने कहा कि सुश्री राघवी गोविल जी ने इस सफलता से अपने परिवार, अपने समाज व अपने नगर का ही नहीं बल्कि पूरे जनपद का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने उन्होंने समाज की सभी बेटियों को ऐसी सफलताओं से प्रेरणा लेकर सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए लगातार प्रयासरत रहने की प्रेरणा भी दी। सुश्री राघवी का अभिनंदन करने वालों में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष  सचिन एन.वर्मा, जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष मानव अधिकार संरक्षण श्री हितेश यादव, जिला उपाध्यक्ष शिक्षा विकास मुकेश कुमार एवं नगर अध्यक्ष समाज कल्याण मोहम्मद खालिद, मोहित यादव आदि पदाधिकारी साथ रहे।