सोशल मीडिया पर रखी जा रही है पैनी नजर। भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने पर जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा होगी कड़ी कार्रवाईसोशल मीडिया पर रखी जा रही है पैनी नजर। भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने पर जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा होगी कड़ी कार्रवाई

गौतम बुद्ध नगर  जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने आज 10:30 बजे अयोध्या के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आने वाले निर्णय के उपरांत जनपद में कानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से समस्त जनपद वासियों का आह्वान किया है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय आने के उपरांत कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह फैलाने का कार्य नहीं करेंगे। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा पैनी नजर बनाकर रखी जा रही है और गहनता से सर्विलेंस किया जा रहा है। जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि निर्णय आने के उपरांत यदि किसी असामाजिक तत्व के द्वारा भड़काऊ मैसेज आगे पोस्ट किया या सोशल मीडिया पर प्रचारित करने का कार्य किया तो ऐसे प्रकरणों में जिला प्रशासन एवं पुलिस तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए संबंधित को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस प्रकरण में सोशल मीडिया के माध्यम से खुराफात करने वालों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी। ऐसे असामाजिक तत्वों पर गैंगस्टर लगाने के साथ-साथ रासुका भी लगाया जाएगा। अतः कोई भी नागरिक भड़काऊ संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट ना करें यदि कहीं बाहर से ऐसा मैसेज किसी को प्राप्त हो तो उनके द्वारा अपने थाना अध्यक्ष क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल अवगत कराएं ताकि संबंधित के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।