नई दिल्ली( फेस वार्ता),रविवार,10-11-2019 केन्द्रीय आर्य युवक परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक महर्षि दयानंद भवन,आसफ अली रोड नई दिल्ली मे सोल्लास सम्पन हुई।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा की सुप्रीम कोर्ट का चिरप्रतीक्षित निर्णय अत्यंत सराहनीय है मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण होना ही चाहिए।उन्होंने कहा कि आर्य समाज इस निर्णय का हार्दिक स्वागत करता है।भगवान राम भारतीय संस्कृति के आधार स्तम्भ हैं और करोड़ों हिन्दुओं के आराध्य देव है,उनका जीवन सदियों तक समाज का मार्ग दर्शन करता रहेगा ।
प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी आभार व्यक्त किया गया की पहले धारा 370, अब राम मंदिर निर्माण का कार्य उनके कुशल नेतृत्व में होगा।
गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार के संस्थापक स्वामी श्रद्धानंद दिल्ली के नया बाजार स्थित बलिदान भवन को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की मांग की गई।
इसके साथ ही अखिल भारतीय आर्य महा सम्मेलन का आयोजन 31 जनवरी व 1,2 फरवरी 2020 को रामलीला मैदान पी यु ब्लॉक पीतम पुरा दिल्ली में किया जायेगा।
महामंत्री महेन्द्र भाई जी ने कुशल संचालन किया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री प्रवीण आर्य (महामंत्री उत्तर प्रदेश),सूर्य देव आर्य (जींद),अनिल हांडा (फरीदाबाद), यशोवीर आर्य,रामकुमार आर्य, सौरभ गुप्ता,माधव सिंह,देवेन्द्र भगत,प्रवीन आर्या आदि उपस्थित रहे ।