नयी दिल्ली (फेस वार्ता), 14 नवंबर, 2019ः प्रौद्योगिकी एवं नवप्रवर्तन के क्षेत्र में अग्रणी बारको ने साक्षी एनजीओ के 6 से 12 वर्ष के 30 बच्चों के लिए पूरा दिन समर्पित कर आज नयी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में जबरदस्त ढंग से बाल दिवस मनाया। बाल दिवस के अलावा, स्वामी नारायण अक्षरधाम भी नवंबर, 2005 में आम जनता के दर्शनार्थ खुलने के 14 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी 14वीं जयंती मना रहा है।
देशभर में मनाया जा रहा बाल दिवस बच्चों के अधिकारों, देखभाल और शिक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने का एक अवसर है।
इन बच्चों के एक गाइड के मार्गदर्शन में मंदिर का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने इंटरऐक्टिव प्रदर्शनी का भी आनंद उठाया। ये शो शिक्षा, सूचना और प्रेरणा के स्रोत थे और इनमें कला, विज्ञान, संस्कृति और आध्यात्म का समावेश था। इन प्रदर्शनियों से यह सुनिश्चित हुआ कि इन बच्चों पर सूचना और संस्कृति का प्रभाव पड़ा।
अपनी तीन घंटे की यात्रा के दौरान इन बच्चांे ने सहजानंद दर्शन में शो का आनंद लिया। इनमें नीलकंठ दर्शन- बड़े फाॅर्मेट की फिल्म जिसे अक्षरधाम में लगाए गए बारको के नवीनतम उपकरण पर प्रदर्शित किया गया, एक्सडीएल 60के आरजीबी लेजर प्रोजेक्टर और संस्कृतिदर्शन-सांस्कृतिक नाव की सवारी शामिल हैं। अक्षरधाम में चैथा आकर्षण सहज आनंद मल्टी मीडिया वाटर शो रहा जिसे बारको द्वारा यूडीएक्स 30के लेजर फाॅस्फर प्रोजेक्टर द्वारा संचालित किया गया।
इस अवसर पर बारको इलेक्ट्राॅनिक्स सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री राजीव भल्ला ने कहा, श्बारको नवप्रवर्तन और समाज के नैतिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और यही वजह है कि हमने साक्षी एनजीओ के साथ हाथ मिलाया है। हम इन बच्चों को आज स्वामी नारायण अक्षरधाम लाकर बहुत खुश हैं और हमें इस बात की खुशी है कि उन्हें यह खास दिन हमारे साथ बिताकर एक अद्भुत अनुभूति हुई है। यह पहल न केवल हमारे टिकाऊपन और सीएसआर प्रयासों को समर्थन करती है, बल्कि बारको के संस्कृति निर्माण की ईंट ख्याल रखते हुए बढ़ते हैं पर भी बल देती है। हम इस दिशा में सहयोग के लिए स्वामी नारायण अक्षरधाम के अधिकारियों को धन्यवाद देते हैं और उनकी वर्षगांठ पर उन्हें बधाई देते हैं।
बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के तकनीकी निदेशक विपुल वाघेला ने कहा, श्हमारी टीम बच्चों के साथ यह दिन बिताकर बहुत खुश है। बच्चे हमेशा से ही आनंद और ज्ञान का स्रोत रहे हैं। हम इस प्रशंसनीय पहल के लिए साक्षी एनजीओ को बधाई देते हैं और समाज में कम भाग्यशाली बच्चों की मूलभूत शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करने जिससे उनका ज्ञान व्यापक हो सके और वे अपने लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित कर सकें, इसके लिए हम बारको के प्रयासों की सराहना करते हैं। स्वामी नारायण अक्षरधाम अपनी वर्षगांठ के महीने में इन बच्चों का प्यार पाने के लिए आभारी है और उम्मीद करता है कि आने वाले वर्षों में यह भारतीय संस्कृति, भारतीय कला और वास्तुशिल्प को लेकर सतत जागरूकता फैलाता रहेगा।
स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर की स्थापना का14वां वर्ष पूर्ण होने पर मंदिर में साक्षी एनजीओ के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया