तीन तलाक बोलकर भागा पति |

दादरी- ग्रेटर नोएडा में तीन तलाक का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पति ने पत्‍नी के भाई को मारने की धमकी देकर उससे तलाक के पेपर साइन करा लिए। और वहां से भाग गया।यह मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी की नई आबादी का है। एक युवक ने पत्नी के भाई को जान से मारने की धमकी देकर उससे जबरन स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करा लिए। इसके बाद उसे  तीन तलाक बोल दिया। पीड़िता ने दादरी कोतवाली में पति समेत तीन के खिलाफ तहरीर दी है।पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया 9 जनवरी 2016 को उनका निकाह नई आबादी निवासी युवक से हुआ था। पीड़िता के दो वर्ष का बेटा भी है।पति की प्रताड़ना से परेशान महिला पिछले दो माह से अपने भाई व मां के साथ रह रही थी। आरोप है  मंगलवार को महिला अपनी मां के साथ घर से बाजार जा रही थी तभी आरोपित ने उन्हें डराया धमकाया और पीड़िता के भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए कुछ स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करा कर तीन बार तलाक बोल दिया। इस बात से  पीड़िता परेशान हो गई।पीड़िता ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।दादरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।