थाना दादरी पुलिस द्वारा दिनांक 8.11.19 को मुखबिर की सूचना पर एन.टी.पी.सी कट दादरी से एक अभियुक्त राजेश शर्मा पुत्र रमेश शर्मा हाल नि0 04 टावर बी सुपरटेक ईको विलेज बिसरख गौतमबुद्धनगर मूल निवासी ग्राम सोनू थाना मेहगांव जिला भिंड मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से फर्जी 6 आधार कार्ड, 4 डीएल,6 पैन कार्ड,5 ए.टी.एम 02 क्रेडिट कार्ड 01 निर्वाचन पहचान पत्र 8 चेकबुक व 04 गाडी(चार पहिया) व एक लेपटाप लेनोवो बरामद किया गया है ।
*अपराध करने का तरीकाः*
अभियुक्त द्वारा लोगो को नौकरी का झासा देकर उनसे आईडी प्राप्त करता था व उसके बाद फोटो शाप कर उनकी आईडी को स्कैन करके फर्जी पते अंकित कर ड्राईविंग लाईसेन्स व पैन कार्ड बनवाता उसके बाद भिन्न भिन्न प्राईवेट बैंको में खाता खुलवाकर और उसमें कुछ दिन लेन देन करता उसके बाद उन बैंको से क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड लेता था। उसके बाद क्रेडिट कार्डो से शापिंग करता था। कार्डो की अवधि समाप्त होने पर उन्हे तोड कर फैक देता था व ए.टी.एम कार्डो से पैसा निकाल लेता था एवं बैंको से फर्जी आईडी पर गाडीयो को फाइनेन्स करवा लेता था। उसके बाद नम्बर प्लेट चेन्ज करके चलाता था जिससे कि कोई फाइनेन्सर पकड न ले। कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड व एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं चेक बुक बरामद हुई है, फर्जी नामो से फाइनेन्स कराई गयी चार लक्जरी कारे व एक लैपटाप बरामद किया गया है। लैपटाप में फर्जी आई.डी फोटो शाप से बनाने का काफी डाटा मौजूद है ।
*आपराधिक इतिहासः*
1. मु0अ0स0 1256/19 धारा 420/467/468/471/482 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0सं0 99/14 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना सै0 58 गौतमबुद्धनगर।
*बरामदगीः*
अभियुक्त के कब्जे से फर्जी
1. 6 आधार कार्ड,
2. 4 डीएल,
3. 6 पैन कार्ड,
4. 5 ए.टी.एम
5. 02 क्रडिट कार्ड
6. 01 निर्वाचन पहचान पत्र
7. 8 चेकबुक
8. एक लैपटाप
9. *04 कारे* -स्विफ्ट डिजायर बिना नंबर, गाडी ब्रेजा रंग सफेद रग नम्बर डीएल 5 सीपी 0952(गलत नम्बर), होण्डा अमेज डार्क ग्रे नम्बर यूपी 16 सीएच 1039, अल्टो के-10 रंग सिलवर नम्बर डीएल 2 सीएडब्लू 9996