जेवर थाना जेवर पुलिस द्वारा जेवर टोल प्लाजा से 02 अंतर्राजीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तांे कब्जे से एक कार महिन्द्रा मराजो नं0 डीएल 1एनए 3751 जिसमें तस्करी कर ले जायी जा रही 20 पेटी अग्रेजी शराब इम्पेक्ट मार्का फोर सैल इन हरियाणा बरामद की गयी । जिनकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपये है ।
यह लोग बिहार में शराब बन्दी होने के कारण हरियाणा से शराब तस्करी करके बिहार ले जाकर अच्छे दामों पर बेचते थे ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.पवन कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी मकान नं0 25/422 अशोक नगर बहादुरगढ जिला झज्जर हरियाणा।
2. शुभम कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी अन्दर बैरागी देवी स्थान सुरकी मील थाना डेल्हा जिला गया बिहार।
*बरामदगी का विवरण*
1. एक कार मेहन्द्रा मराजो नं0 डीएल 1 एनए 3751
2. 20 पेटी अग्रेजी शराब इम्पेक्ट
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0 644/19 धारा 63/60/72 आब0 अधि0 थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर।