थाना जेवर पुलिस द्वारा चोरी का कैंटर बरामद |

दिनांक 9/10 /11 2019 की रात्रि को कस्बा ककोड़ जनपद बुलंदशहर से अज्ञात चोर द्वारा एक कैंटर जिसका नंबर यूपी 16 DT1265 रात्रि में समय करीब 2:00 बजे चोरी कर लिया जिसके संबंध में गाड़ी मालिक



द्वारा थाना प्रभारी जेवर को टेलीफोन द्वारा सूचित किया गया प्रभारी निरीक्षक जेवर द्वारा तत्काल घेराबंदी कराकर चेकिंग कराई गई जिस पर मुकीमपुर सिवारा बम्बा के पास पुलिस चेकिंग होता देख चोर कंटेनर को सड़क पर खड़ा करके खेतों में भाग गए अंधेरे में काफी तलाश किया गया नहीं मिले कंटेनर को बरामद कर थाना ककोड़ को सूचित किया गया