नोएडा;.: दिनाँक 16-11-19 की शाम को मुखबिर की सूचना पर कुख्यात लुटेरे सन्नी पुत्र सूरज निवासी श्याम एन्क्लेव थाना साहिबाबाद, ग़ाज़ियाबाद को पकड़ने गई थाना फेज 2 पुलिस टीम पर ग्राम इलाहबास में नया मकान बनाकर रह रहे सन्नी के परिजनों व किरायेदारों ने हमला कर पकड़े गए अभियुक्त को छुड़ाने वाले अभियुक्त के बाप सूरज व अन्य के विरुद्ध मुकदमा अपराध सँ-965/19 धारा 147,148,149,323,342,353 IPC दर्ज कराया गया ।
जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने पर मुख्य अभियुक्त के पिता व 3 किरायेदारों को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से मिली दो मोटर सायकलों को लावारिस में दाखिल किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-सूरज पुत्र भूरा हाल निवासी इलाहबास, फेज 2
2-चन्दन पुत्र शिव कुमार
3-सुरेंद्र पुत्र रामजतन दोनो
निवासीगण-इलाहबास में सूरज का मकान ,फेज 2
4-नरेंद्र पुत्र हरपाल निवासी याकूबपुर ,फेज 2 नोएडा ।