थाना फेस-3, नोएडा पुलिस  द्वारा 03 शातिर चोर/लूटेरे गिरफ्तार |

गौतमबुद्धनगर  की थाना फेस-3, नोएडा पुलिस  द्वारा 03 शातिर चोर/लूटेरे गिरफ्तार व कब्जे से दो अदद तमचा 12 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस, एक अदद चाकू, एक अदद कार स्विफ्ट डिजायर व 2700 रूपये नगद बरामद 



 वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्ध नगर के आदेशानुसार शातिर अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे निरन्तर अभियान के दौरान दिनांक 07.11.2019 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय महोदय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना फेस 3 नोएडा के कुशल नेतृत्व में थाना फेस-III नोएडा पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग एफएनजी सर्विस रोड के बांये अथोरिटी का मैदान से तीन  शातिर अपराधी  1. अनुज उर्फ मजनू पुत्र मूलराज चौहान 2. विकास उर्फ काले पुत्र प्रमोद 3. करन सिंह पुत्र बुजबल उर्फ संतोष  जो थाना क्षेत्र में चोरी/लूट की घटना करने की फिराक में थे को गिरफ्तार किया गया । इनका चौथा साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया । अभियुक्त गण से भागे हुये साथी के बारे में पूछा गया तो तीनो ने एक स्वर में बताया कि साहब हमारे भागने वाले साथी का नाम राजेश उर्फ भेडा पुत्र बिशना निवासी ग्राम बसई है जो हमारा लीडर है । पकडे गये तीनो अभियुक्तो से सख्ती से  पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब अब से 5-6 दिन पहले जनता फ्लैट के सामने से हम लोगो ने एक महिला से चैन छीनी थी । जिसे राजेश उर्फ भेडा ने 14 हजार रूपये में बेच दिया था मेरे पास  जो 2700 रूपये मेरे पास बरामद हुये है ये उसी लूटी गयी चैन के बचे  हुये रूपये  है । इस घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा से जानकारी की गयी लूटी गयी चैन के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु.अ.सं. 1278/19 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। साहब मैने व मेरे साथी पुष्पेन्द्र व सागर ने साथ मिलकर करीब 3-4 महीने पहले पर्थला गोल चक्कर एफएनजी रोड  पुस्ता के पास से एक गाडी स्विफ्ट डिजायर लूटी थी जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा से जानकारी करने पर मु.अ.सं. 857/19 धारा 392/411 भादवि पंजीकृत है । अभियुक्तगण  के कब्जे से दो अदद तमंचा 12 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस व एक अदद चाकू बरामद हुए ।  जिनके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 1299/19 धारा 398/401 भादवि मु.अ.सं 1300/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 1301/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व  मु.अ.सं.1302/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट  पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण  शातिर किस्म चोर/लूटेरे है जो थाना क्षेत्र में घटना करने की फिराक मे थे । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तारी एंव बरामदगी का विस्तृत विवरण निम्नवत हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. अनुज उर्फ मजनू पुत्र मूलराज चौहान निवासी खैरपुर थाना चांदपुर जिला बिजनौर हाल पता कुलेशरा थाना ईकोटेक 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर 
2. विकास उर्फ काले पुत्र प्रमोद निवासी मीठापुर थाना परसा जिला पटना हाल पता नई दिल्ली 
3. करन सिंह पुत्र बुजबल उर्फ संतोष निवासी आनन्द विहार थाना कोतवाली जिला बुलन्दशहर हाल पता हलदौनी मोड थाना ईकोटेक 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर 


फरार  अभियुक्त का विवरणः-
1. राजेश उर्फ भेंडा पुत्र बिशना निवासी ग्राम बसई थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर 


अभियुक्त गण आपराधिक इतिहास का विवरणः-
• मु0अ0सं0 857/19 धारा 392/411 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर 
• मु0अ0सं0 1278/19 धारा 392/411 भादवि थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर 
• मु0अ0सं0 1299/19 धारा 398/401 भादवि थाना फेस 3  नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
• मु0अ0सं0 1300/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
• मु.अ.सं. 1301/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर 
• मु.अ.सं. 1302/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस 3 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर 
बरामदगी का विवरणः-
• दो अदद तमंचा 12 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद 
• एक अदद चाकू बरामद
• एक स्विफ्ट डिजायर नं0 UP16FT4850 बरामद 
• नगद 2700 रूपये बरामद 
गिरफ्तार करने वाली टीम
• उ.नि. श्री मान सिंह 
• उ.नि.श्री वरुण पवांर
• है0का0 10 जगपाल राणा
• है0 का0 497 सुन्दर
• है0 का0 942 बृजपाल
• का0 2365 रवि सहरावत
• का0 2633 खेवेन्द्र 
• का0 2354 अनिल कुमार 
• का0 163 विकास ,थाना फेस-3 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर