तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन परिवहन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रैली|

 गौतमबुधनगर जनपद के यातायात को लेकर डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन आज परिवहन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रैली का आयोजन, जन सामान्य को यातायात नियमों के संबंध में किया गया जागरूक



जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के मार्गदर्शन में तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के द्वितीय दिवस पर आज परिवहन विभाग, गौतम बुद्ध नगर के द्वारा जीजीआईसी सेक्टर 51 होशियारपुर, नोएडा के सहयोग से सड़क सुरक्षा पर जन जागरूकता को बढ़ाने हेतु सड़क - सुरक्षा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।यह रैली जीजीआईसी से शुरू होकर सेक्टर 34 होते हुए सेक्टर 52 से आगे चलकर जीजीआईसी सेक्टर 51 नोएडा में समाप्त हुई। इस  रैली के दौरान छात्राओं के द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु सड़क सुरक्षा संबंधी पंपलेट का भी वितरण किया गया।* इस रैली में जीजीआईसी के प्रिंसिपल हेमलता एवं अन्य कॉलेज के टीचर व स्टाफ और परिवहन विभाग से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन  हिमेश तिवारी, अजय मिश्रा,  प्रशांत तिवारी, यात्री कर अधिकारी डॉ ज्योति कार्यालय के  स्टाफ संजीव ,सुबोध व प्रवर्तन सिपाही उपस्थित रहें।