नोएडा(फेसवार्ता ) मैसर्स. हैरिस इलेक्ट्रो नाइट प्लॉट नंबर 111 व 112 ईकोटेक. 12 ग्रेटर नोएडा डब्लू.46ए सेक्टर 11 नोएडा के प्रबंध कोध् मालिकों द्वारा दोनों संस्थानों को श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन करते हुए श्रमिकों का आर्थिक और मानसिक रूप से शोषण उत्पीड़न कर रहे हैं जिसके खिलाफ श्रमिकों ने संगठित होकर इंजीनियरिंग उद्योग कामगार यूनियन सीटू की सदस्यता लेकर अपने हक अधिकारों के लिए
उठानी शुरू की इसी क्रम में 7 अक्टूबर 2019 को उक्त कम्पनी के श्रमिकों ने सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में श्रम कार्यालय सेक्टर. 3 नोएडा पर प्रदर्शन किया और अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया जिस पर श्रम विभाग द्वारा दिनांक 08.11. 2019 को शाम 4रू00 बजे प्रबंधकों को वार्ता के लिए तलब किया है।