गौतमबुद्धनगर: सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुध नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2020 के आधार पर प्रदेश के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम जारी किया है। उन्होंने यह भी बताया कि निर्वाचक नामावलियो के पुनरीक्षण कार्य में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारियों जिला निर्वाचन अधिकारी (जिलाधिकारी) उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर जिलाधिकारी) सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी तथा बूथ लेवल ऑफिसर को आयोग की अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि 16 दिसंबर से 7 फरवरी 2020 के मध्य स्थानांतरित करने पर रोक लगा दी गई है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में देखें विस्तृत रिपोर्ट👇👇।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम जारी