विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन बाल दिवस के अवसर पर बाल संप्रेक्षण गृह मैं आयोजित किया ।


  दिनांक 14 नवंबर 2019 को बाल दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन राजकीय बाल संप्रेक्षण ग्रह किशोर स्थित फेस टू नोएडा में आयोजित किया गया।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में एवं न्यायाधीश गौतम बुध नगर के दिशा निर्देशन में तथा श्रीमती मीनाक्षी सिन्हा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुध नगर की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन बाल दिवस के अवसर पर बाल संप्रेक्षण गृह मैं आयोजित किया गया।



 उक्त शिविर में किशोरों से वार्ता की गई तथा किशोरों की समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। बाल संप्रेक्षण गृह में जनपद गौतम बुध नगर ,जनपद मुजफ्फरनगर, शामली, जनपद सहारनपुर तथा जनपद गाजियाबाद से संबंधित है जोकि यहा निवास कर रहे हैं।
उक्त शिविर के माध्यम से पूछने पर किशोरों द्वारा अपने मुकदमों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया जिस के संबंध मैं प्रभारी अधीक्षक बाल संप्रेक्षण  को आवश्यक निर्देश दिए गए तथा किशोरों के मुकदमे से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संबंधित जनपदों संबंधित पैनल अधिवक्ताओं आदि से समन्वय स्थापित किया जाएगा।
उक्त विधिक साक्षरता शिविर में बाल संप्रेक्षण गृह में कार्यरत प्रभारी अधीक्षक, केयरटेकर, कॉन्स्टेबल एवं होमगार्ड आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।