वैश्य समाज की बिटिया बनी अपर जिला जज अग्रवाल समाज ग्रेटर नोएडा के पदाधिकारियों ने किया स्वागत

ग्रेटरनोएडा (भारतभूषण शर्मा) : गामा 1 में रहने वाली सारिका गोयल जो कि मूल रूप से कस्बा खानपुर, बुलंदशहर की निवासी हैं। उन्होंने इस वर्ष 24 भी रैंकिंग प्राप्त कर अपर जिला जज की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जो समाज के लिए गर्व की बात है। उनके पिता योगेश गोयल व्यवसायी, माता घरेलू महिला व पति सरकारी डॉक्टर है जो जेवर में कार्यरत है। अपनी लगन, मेहनत और परिश्रम से यह मुकाम उन्होंने हासिल किया है। पिछले 3 वर्षों से सारिका जी गौतमबुधनगर कोर्ट में P.O के पद पर कार्यरत है। 36 वर्ष की आयु में अपर जिला जज बनकर वैश्य समाज का नाम रोशन किया है।



समिति के मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने बताया कि श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति ग्रेटर नोएडा के संरक्षक मनोज गर्ग व अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बुके देकर व सतीश गोयल ने शॉल भेंटकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर सर्वेश अग्रवाल, कपिल गुप्ता, सत्यप्रकाश अग्रवाल ,अनिल गुप्ता, मुकुल गोयल भी मौजूद रहे।