अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर के संबंध में जिला प्रशासन ने जनता से मांगी फीडबैक जानकारी देने वाले को दिया जाएगा इनाम

गौतबुद्धनगर जनपद में कुल 189 अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत


जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि जनपद में कुल 189 अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत हैं। कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के संदर्भ में जन सामान्य की भी अहम भूमिका है। जनपद में यदि पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर के अलावा कहीं पर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन हो रहा है तो उसके संबंध में कोई भी आम नागरिक जिला प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सीधे गोपनीय रूप से सूचना उपलब्ध करा सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि सूचना देने वाले का नाम पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा। जानकारी देने वाले व्यक्ति को शासकीय इनाम देने की भी व्यवस्था है। जनपद के पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर की सूची डीएम वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों तक भेजी जा रही है, जिसका अवलोकन करते हुए इनके अलावा अवैध अल्ट्रासाउंड के संचालन के संबंध में कोई भी आम नागरिक जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गोपनीय तरीके से सूचना उपलब्ध करा सकते हैं।