धन्य है ऐसे माता पिता जिन्होंने शुरवीरों को जन्म दिया :  नरेश कुच्छल

नोएडा (बी पी सूर्यवंशी):देश की धरती  की मां एवं देश वासियों की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जाएगा। गणतंत्र दिपस के पावन त्योहार की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई द्वारा हरौला  स्थित व्यापार मण्डल के चेयरमैन रामअवतार के कार्यालय पर दीये रोशन किए गये।



जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि धन्य है ऐसे माता पिता जिन्होंने शुरवीरों को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि देश के जवानों की शहादत के कारण ही आज देश का हर कौना सुरक्षित है। व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री दिनेश महावर ने कहा कि जब-जब देश पर कोई विपदा आई हैं देश के नौजवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की आन बान और शान को बरकरार रखा है। उन्होंने एवं व्यापार मण्डल के कार्यकर्ताओं ने दीप दान किये। इस मौके पर वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री सत्यनाराण गोयल, संदीप चैहान, कोषाध्यक्ष मुलचंद गुप्ता, राजकुमार गोयल, पीयुष वालिया, अजय कुमार, सत्यवीर सिंह, संतोष वर्मा, सुशील सिंघल, दीपक राजवंशी, सत्यवीर सिंह, कर्मवीर सिंह सहित कई व्यापारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।