नोएडा से तकरीबन 80 किमी0 दूर स्थित ग्राम कानपुर, जहां विकास के नाम पर कीचड़ और गढडों की भरमार थी, वहां आज दिनांक 20 जनवरी 2020 को यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सौजन्य से जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह द्वारा छोटी बडी 64 गलियां का शुभारम्भ कराया गया। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गांव कुरैव व कानपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जनसमस्याओं को भी जाना गया।
इससे पहले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गांव कुरैव में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के माध्यम से 67 लाख रूपये की धनराशि से निर्मित होने वाले कुरैव-नगला हांडा संपर्क मार्ग व 33 लाख रूपये से गांव कुरैव की अन्य 05 गलियों का भी शुभारम्भ कराया।