गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में एवं जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 1.1.2020 को जनपद गौतम बुध नगर में ग्राम सभा क्षेत्र स्थित ANM उप केंद्रों पर सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
मेले में लाभार्थियों को स्वास्थ्य एवं पोषण की सभी सुविधाएं एक ही मंच से प्रदान करने का प्रयास किया गया। मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, बच्चों तथा महिलाओं का टीकाकरण ,परिवार कल्याण की सेवाएं प्रदान की गई ।मेले में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लाभार्थियों को वितरित किए जाने वाले पोषाहार से बनने वाले विभिन्न व्यंजनों का प्रदर्शन कर उनकी जानकारी महिलाओं को दी गई। उनके द्वारा बच्चों का वजन लेकर कमजोर बच्चों की माताओं को भी उचित खानपान के व्यवहार के बारे में परामर्श दिया गया। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी के द्वारा दी गई है।