ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी के 29वें स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा मिनी मैराथन का आयोजन
ग्रेटर नोएडा(भारत भूषण):  ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी के 29वें स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा मिनी मैराथन का आयोजन आज हुआ। मिनी मैराथन ग्रेटर नोएडा की शुरुआत सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क से होकर अल्फा से रायन से डेल्टा से विप्रो गोल चक्कर से होकर सम्राट मिहिर भोज पार्क पर समापन हुई। मिनी मैराथन को मुख्य अतिथि आलोक कुमार, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया।


इस अवसर पर  नरेन्द्र भूषण, सीईओ ग्रेटर नोएडा, कृष्ण कुमार गुप्त, एसीईओ, दीपचंद, एसीईओ,  हौसिला प्रसाद वर्मा, पी के कौशिक,  राजेन्द्र भाटी, श्रीपाल भाटी,  खजान सिंह,  संदीप भारता,  विकास कुमार,  कपिल सिंह,  उमेश चंद्रा,  बी पी सिंह,  उमेश त्यागी , रमेश चंद्र,  सुभाष चंद्रा  अजय रांय  एन के जैन आदि उपस्थित थे।



समस्त शहरवासियों की तरफ से मंजीत सिंह, जतन प्रधान,फेडरेशन के उपाध्यक्ष आलोक नागर, आलोक सिंह, आशीष शर्मा  मिनी मैराथन के नोडल पी के कौशिक,  कपिल सिंह को सफल आयोजन हेतु बधाई दी।




मैराथन दो श्रेणियों में 2 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर में महिला एवं पुरुष विजेताओं को 25000, उपविजेताओं को 15000 तथा सेकंड रनरअप को 10000 की धनराशि इनाम स्वरूप दी गयी।