जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर घेरने की पुरजोर कोशिश की जम्मू.कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ आई जस्टर समेत 16 देशों के राजनयिक मौजूदा स्थिति का मुआयना करने गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे। जम्मू.कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और दो केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद सरकार द्वारा आयोजित की गई राजनयिकों की यह पहली यात्रा थी।दौरा है सरकार की ओर से भेजे जा रहे इस दल में अमेरिका वियतनाम दक्षिण कोरिया समेत 17 देशों के राजनयिक शामिल हालांकि यूरोपियन यूनियन के राजनयिक इस बार कश्मीर नहीं जा रहे उन्हें बाद में कश्मीर ले जाया जाएगा इस दल में उज्बेकिस्तान ब्राजील नाइजीरिया नाइजर मोरक्को अर्जेंटीना गुयाना फिलीपींस नॉर्वे मालदीव फिजी टोगो पेरू के साथ ही पड़ोसी बांग्लादेश के राजनयिक शामिल हैं विदेशी राजनयिकों का यह दल कश्मीर में दो दिन रहेगा