नोएडा ( भारत भूषण): मोरना सेक्टर 35 स्थित नोएडा विधानसभा कार्यालय पर प्रख्यात समाजवादी चिंतक एवं परम श्रद्धेय जनेश्वर मिश्र छोटे लोहिया की 10वीं पुण्यतिथि पर सपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं उनके संघर्षशील जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया
विचार गोष्ठी का संचालन नोएडा निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने किया एवं भाजपा छोड़ समाजवादी में शामिल हुए पंजाबी विकास मंच के अध्यक्ष पूर्व जिला उपाध्यक्ष दीपक विग एवं बसपा से आए हुए योगेश भाटी, रामवीर सिंह जाटव ,विनय सिंह जाटव, सुशीला भारती ,चरण सिंह जाटव, अनिल पाल, अजब सिंह , जविस अल्वी, सिराजुद्दीन सैफी, सोनू सैफी ,आदि सपा में शामिल होने पर भव्य स्वागत किया गया विचार गोष्ठी में दीपक विक ने जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा जनेश्वर मिश्र गरीब शोषित लोगों के लिए जनेश्वर मिश्र ने हमेशा लड़ाई लड़ी 7 बार केंद्रीय मंत्री रहने के बाद उनके पास बंगला और गाड़ी नहीं थी जनता के लिए संघर्ष करते हुए कई बार जेल गए जनेश्वर मिश्र को आजाद भारत के विकास की राह समाजवादी सपनों के साथ आगे बढ़ने में दिखी और समाजवादी आंदोलन में इतना पके की उन्हें लोग छोटे लोहिया के नाम से जानने लगे
इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा की पंडित जनेश्वर मिश्र समाजवादी पार्टी के एक ऐसे नेता थे समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके दृढ़ निष्ठा के कारण वे छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध थे वे कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे।
इस मौके पर नोएडा निवर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने कहा की जनेश्वर मिश्र समाजवादी के तपे ढले नेता थे उन्होंने शोषित दलित वंचित पिछड़ों के लिए संघर्ष किया उनके संघर्षशील जीवन हमेशा याद किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी, नोएडा विधानसभा के निवर्तमान अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर, दीपक विग ,जगत चौधरी देवेंद्र अवाना, महेंद्र यादव, हीरालाल यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुबे यादव, सरवन त्यागी ,रेशपाल अवाना ,ओमबीर गुर्जर, विकास यादव ,रामवीर यादव, शालिनी खारी नेहा पांडे वीरपाल अवाना रवि यादव ,प्यारे लाल यादव, गौरव यादव, गौरव चौधरी ,अरविंद चौहान ,दिलशाद, खान मोहम्मद तसलीम मोहम्मद नौशाद रजब खान ,मेराजुद्दीन उस्मानी, पिंटू यादव, सनी गुर्जर ,सनी सिंगर ,नीरज कश्यप ,लोकेश यादव, राहुल यादव, अनूप चौधरी ,वीर बहादुर ,दिनेश यादव ,अजब सिंह यादव ,आदि कार्यकर्ता नेता उपस्थित रहे।