ग्रेटर नोएडा (भारत भूषण शर्मा): 13 जनवरी को जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा पंकज मलिक और जिलाधयक्ष मनोज चौधरी व शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय का घेराव किया गया।यह घेराव गौरव चंदेल की हत्या के विरोध में किया गया इससे पहले कांग्रेसी कार्यकर्ता दुर्गा टॉकीज गोलचक्कर सूरजपुर पर एकत्रित हुए और वहां से पैदल नारेबाजी करते हुए चले इस बीच उस सर्विस रोड पर पुलिस ने बैरिकेडिग लगा रखी थी उसे तोड़ते हुए कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय पहुंच गए और धरना दिया।
धरने का संचालन प्रदेश सचिव मनिंदर सुध बाल्मीकि ने किया।एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह वहां पहुंचे तो प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने उनसे मांग की कि हत्या करने वाले अपराधी को शीघ्र पकड़े जाएं और गौरव चंदेल के परिवारजनों को जो 20 लाख रुपये शासन के द्वारा दिए गए वह धनराशि को एक करोड़ होनी चाहिए तथा उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए जिस फ्लैट में वह रहते हैं उस फ्लैट की एमआई देने में असमर्थ होगे। अतः उसे इससे मुक्त किया जाए एसपी ग्रामीण ने आश्वासन दिया कि इन मांगों के बारे में अवश्य विचार किया जाएगा और सभी जरूर कार्रवाई की जाएगी।
इस प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव विरेंद्र सिंह गुड्डू प्रदेश सचिव मनिंदर सूट बाल्मीकि प्रदेश सचिव विधि चौधरी यूथ के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव नोएडा महानगर अध्यक्ष साहब उद्दीन पुरुषोत्तम नगर दिनेश अवाना राजेंद्र अवाना सिंह नागर देवेंद्र भाटी पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नागर पूर्व जिला अध्यक्ष तस्वीर आलम अजीत डोला शाहिद खान रघुराज भाटी उदयवीर भाटी सुनील मैनेजर दिनेश शर्मा रामभरोसे शर्मा राजीव नगर रोहताश भडाना अशोक पंडित गुलावली हरि बदौली निरंजन माटी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।