म्रतक अलीम के चालक साजिद को किया गिरफ़्तार।

बुलंदशहर: (अशोक कुमार संवाददाता बुलंदशहर) पूर्व बसपा MLA हाजी अलीम की संदिग्घ मौत मामले में जांच के लिए बुलंदशहर पहुंची सीबीसीआईडी टीम ने म्रतक अलीम के चालक साजिद को किया गिरफ़्तार।


सीबीसीआईडी ने साजिद से 30 बोर का पिस्टल भी किया बरामद, साजिद के ख़िलाफ़ सीबीसीआईडी ने नगर कोतवाली में अवैध हथियार रखने की दर्ज कराई एफआईआर।


हाजी अलीम मौत में मामले में जांच कर रही है सीबीसीआईडी, संदिग्ध मौत मामले में घटना को आत्महत्या मानते हुए पुलिस लगा चुकी थी एफआर।9 अक्टूबर 2018 की रात संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई थी बुलंदशहर सदर विधायक हाजी अलीम मौत, कमरे से बरामद हुआ था खून से लथपथ शव।