नोएडा भारत भूषण) प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत नोएडा एसोसिएशन सेक्टर 9 की तरफ से आज दिनांक 22 जनवरी को सेक्टर 9 में शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें व्यापारियों तथा श्रमिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सेक्टर 9 के अध्यक्ष राजीव गोयल ने बताया कि श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ श्रमिकों तक पहुंचाने तथा व्यापारी मानधन योजना का लाभ व्यापारियों तक पहुंचाने के लिए उनका पंजीयन करवाया गया। इस अवसर पर असिस्टेंट लेबर कमिश्नर प्रभाकर मिश्रा तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी दीपक कुमार एवं सेक्टर 9 के सभी व्यापारी एवं श्रमिक उपस्थित रहे, जिसमें प्रभाकर मिश्रा ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से होने वाली सभी लाभों को व्यापारियों एवं श्रमिकों को अवगत कराया। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव मुकेश गर्ग, सुनील जैन, पुष्पा सेठ, संजय अग्रवाल, शकील खान, पवन अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, मुकेश गोयल, विराट गर्ग संजय गुप्ता वं सैकड़ों की तादाद में श्रमिक उपस्थित रहे।