ग्रेटर नॉएडा ( भारत भूषण शर्मा ) : श्री संत विनोबा इंटर कॉलेज बैद्पुरा गौतम बुध नगर की वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन कियागया। विद्यालय की खेल खेल कूद प्रतियोगिता का सुभारम्भ दीपक नागर सुपुत्र दादरी विधायक तेजपाल नागर के दुवारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी ईश्वर भाटी के दुवारा की गयी। प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रो ने सदनवार प्रतिभाग किया, जिसमे छात्रो को चार सदन में विभाजित किया गया था। छात्रो ने 100 मी०, 200 मी०, 400 मी०, 800 मी०, 1500 मी० दौड़, भाला फेक, गोला फेक, लम्बी कूद, सहित अन्य खेलो में भी छात्रो ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक नागर और ईश्वर भाटी ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलो के महत्व भी छात्रो को बताये।
कार्यक्रम की व्यवस्था को देखते हुए और खेल की प्रति छात्रो को बढ़ावा देने के लिए ईश्वर भाटी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य बिरेन्द्र सिंह की भी सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिरेन्द्र सिंह ने भी अपने अभिवादन में छात्रो का उत्साहवर्धन किया और छात्रो को हर सम्भव अनुकूल माहौल देने का आश्वाशन दिया और भी आगे भी छात्रो के विकास के लिए अन्य शैक्षिणक कार्यक्रम भी कराने का आश्वाशन छात्रों को दिया। विद्यालय की वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में छात्रो का उत्साह भी प्रशंसनीय था।