गौतमबुद्धनगर :जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशानुसार ; सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यक्रमों को जनपद के दूरस्थ अंचलों तक ले जाने के क्रम में आज तहसील जेवर में सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ साथ इस्पेक्टर जेवर अजय अग्रवाल मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में जेवर स्थित बस एसोसिएशन एवं ट्रक एसोसिएशन आदि से संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। साथ ही व्यवसायिक वाहन चालकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त नोएडा मीडिया क्लब में सायंकाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु मीडिया कर्मियों का आह्वान किया गया तथा उनके द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी मुहिम में जो अमूल्य योगदान दिया गया है उसके लिए धन्यवाद दिया गया। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सभी से अनुरोध किया गया कि वे सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का स्वयं पालन करें और अन्य को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। यह जानकारी सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रशांत तिवारी के द्वारा दी गई है।