ग्रेटर नोएडा ( भारत भूषण): दिनांक 21.01.2020 को थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अपराध में फरार एँव इनामिया अपराधी रोबिन नायक व अंकित को नट मढैया से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बीटा 2 पर मु0अ0सं0 1195/19 धारा 2/3 गैगंस्टर अधि0 पंजीकृत है। अभि0 शातिर किस्म के लूटेरे अपराधी है जो आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है जिनके ऊपर थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी थी जिसमें ये वांछित चल रहे थे। अभियुक्तगणों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्तगण एक संगठित गिरोह के रूप में कार्य करते हैं जो अपने सगठित गिरोह के साथ थाना क्षेत्र व जनपद के अन्य थाना क्षेत्रो मे लूटपाट, व चोरी जैसी घटनाओ को अंजाम देकर अवैध धन अर्जित करते है जिनका जनता मे भय व आंतक व्याप्त है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. अंकित पुत्र ताराचन्द्र नायक निवासी ग्राम नट मढैया थाना बीटा 2 जनपद गौतमबुद्धनगर
2. रोबिन नायक पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम नट मढैया थाना बीटा 2 जनपद गौतमबुद्धनगर
*आपराधिक इतिहास का विवरणः-*
*अभि0 रोबिन -*
1. मु0अ0सं0 1195/19 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना बीटा 2 ग्रे0 नौ0
2. मु0अ0स0 673/19 धारा 411,414, 120बी भादवि थाना बीटा 2 ग्रे0 नौ0
3. मु0अ0स0 164/19 धारा 394 भादवि थाना बीटा 2 ग्रे0 नौ0
4. मु0अ0स0 578/19 धारा 392,120बी भादवि थाना बीटा 2 ग्रे0 नौ0
5. मु0अ0स0 592/19 धारा 392,411 भादवि थाना बीटा 2 ग्रे0 नौ0
6. मु0अ0स0 575/19 धारा 392,411,120बी भादवि थाना बीटा 2 ग्रे0 नौ0
*अभि0 अंकित -*
1. मु0अ0सं0 1195/19 धारा 2ध्3 गैंगस्टर अधि0 थाना बीटा 2 ग्रे0 नौ0
2. मु0अ0स0 673/19 धारा 411,414, 120बी भादवि थाना बीटा 2 ग्रे0 नौ0
3. मु0अ0स0 164/19 धारा 394 भादवि थाना बीटा 2 ग्रे0 नौ0
4. मु0अ0स0 575/19 धारा 392,411,120बी भादवि थाना बीटा 2 ग्रे0 नौ0