गेल (इण्डिया) लिमिटेड ने लॉन्च की अपनी ऑनलाईन पहल

नई दिल्ली 26 फरवरी, 2020: गेल ‘पर्यावरण के प्रति अपन ज़िम्मेदारी’ के दृष्टिकोण के साथ बेहतर पर्यावरण एवं स्थायी जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए ‘स्वच्छ उर्जा’ उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसी प्रयास में गेल (इण्डिया) लिमिटेड ने भारतीयों को नैचुरल गैस तथा अन्य स्वच्छ एवं हरित विकल्पों के उपयोग द्वारा हरित परिवहन के बारे में जागरुक बनाने के लिए अपनी ऑनलाईन पहल #GreenDriveWithNaturalGas की शुरूआत की है। यह पहल नागरिकों को बेहतर पर्यावरण के लिए हरित विकल्प अपनाने हेतु प्रोत्साहित करेगी। इस पहल के तहत ऑटो एक्स्पो 2020 में प्रतिज्ञा ली गई, जहां गेल ने हरित ईंधन के विकल्प के रूप में नैचुरल गैल को बढ़ावा देने के लिए हिस्सा लिया था। यह पहल भारत सरकार के प्राकृतिक गैस आधारित अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो बेहतर पर्यावरण, बेहतर जीवनशैली एवं सुविधाजनक परिवहन को समर्थन देता है। इस दृष्टिकोण को साकार करने के लिए पेट्रोलियम एवं नैचुरल गैस मंत्रालय, देश की उर्जा में नैचुरल गैस की हिस्सेदारी 6 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी तक पहुंचाने के लिए काम कर रहा है। गेल ज़्यादा से ज़्यादा शहरों में नैचुरल गैस पाईपलाईन एवं शहरी गैस वितरण नेटवर्क बिछाकर देश में नैचुरल गैस के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जो न केवल बड़े पैमाने पर लोगों को लाभान्वित करेगी बल्कि हरित परिवहन के लिए रीढ़ की भूमिका भी निभाएगी। इस पहल के तहत नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि इस दिशा में ज़िम्मेदारी लें, हरित परिवहन को अपनाएं और वायू प्रदूषण को कम करने के लिए ऑनलाईन शपथ लें। जैसे 1. नैचुरल गैस के साथ हरित दिशा में बढ़ने की शपथ। 2. कार पूल अपनाने की शपथ। 3. सार्वजनिक परिवहन अपनाने की शपथ। 4. छोटी दूरी को पैदल तय करने की शपथ तथा 5. हवा को साफ रखने की शपथ। 


डिजिटल यूज़र #GreenDriveWithNaturalGas pledge के लिए http://bit.ly/GreeRide पर क्लिक कर सकते हैं। 
गेल (इण्डिया) लिमिटेड पिछले तीन सालों से अपने अभियान ‘हवा बदलो’ के माध्यम से लोगों में जागरुकता बढ़ाने और उनकी सोच बनाने के लिए कार्यरत है, इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों, वैब सीरीज़, शॉर्ट फिल्मों, प्रतियोगिताओं, राहगिरी प्लेज आदि के माध्यम से हरित एवं स्वच्छ कल को सुनिश्चित करने तथा वायु प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण से होने वाली समस्याओं को हल करने के लिए प्रयासरत है। गेल पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए भी भारतीयों को जागरुक बनाता रहा है जैसे पेड़ लगाना, छोटी दूरी तय करने के लिए साइकल चलाना या पैदल चलना, कार पूल का इस्तेमाल, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल, उर्जा संरक्षण और उर्जा के स्वच्छ स्रोतों जैसे उद्योगों के लिए नैचुरल गैस, वाहनों के लिए सीएनजी एवं कमर्शियल इस्तेमाल के लिए पीएनजी का उपयोग। 
पिछले तीन सालों में गेल अपने विभिन्न अभियानों जैसे HawaBadlo movement :#HawaBadleHum;  #BringBackTheBlueSkies;  #Kadvi Hawa Badlo;  #Change the Habit Change the habitat;  #Hawa Badlo SchoolWarrior contest, #Gift an AirLens  आदि के माध्यम से डिजिटली 100 मिलियन से अधिक लोगों तक सफलतापूर्वक पहुंच चुका है।