ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत फीड बैक फाउन्डेशन संस्था जो कि ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के साथ जोन 1 में कार्य कर रही है। संस्था द्वारा गांव जैतपुर वैशपुर ने खुले में शौंच से मुक्ति होने के पश्चात उसके स्थायित्व के लिये एवं कूडे करकट के उचित निस्तारण व घर से निकलने वाले कचरे सूखे व गीले को अलग अलग डिब्बों मे रखने का संकल्प ग्राम वासियों बच्चो द्वारा लिया गया ।
इस अवसर पर ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, के समक्ष ग्राम वासियों द्वारा बडे उत्साह के साथ खुले मेे शौंच मुक्ति एवं कुडा निस्तारण हेतु आयोजित कार्य क्रम मंेप्रतिभाग किया गया सर्व प्रथम स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता रैली निकालकर व स्वागत गीत गाकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी का स्वागत किया गया। ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा ग्राम को शहर के भंाति सभी सुविधायें उपलब्ध कराने हेत ुप्राधिकरण के तरफ से आशवस्तकिया गया ।