ओडिसा (केन्द्रपारा) : युवाओं के भीतर जोश व जागरूक करने के लिए केन्द्रपारा के सालीपुर में दो दिवसीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत 24 फरवरी से शुरू हुई थी और कार्यक्रम का समापन 25 फरवरी शाम 6 बजे हो गया हैं।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रपारा के सांसद अनुभव मोहन्ती थे। कार्यक्रम का नाम केन्द्रपारा यूथ कॉन्क्लेव विज़न 2025 रखा गया। जो इस बात को दर्शाता हैं कि आने वाले 5 साल में केन्द्रपारा के युवा अपने बलबूते कही भी फतेह हासिल करने में सक्षम रहेंगे। कार्यकम का आयोजन केन्द्रपारा के मशहूर सांसद और टीवी एक्टर अनुभव मोहन्ती के नेतृत्व में हुआ।ये कोई पहला अवसर नहीं था जब केन्द्रपारा में इस तरह का कार्यक्रम हो रहा हैं। इससे पहले भी 27 और 28 जनवरी 2020 को इस तरह का कार्यक्रम सफलतापूर्वक हो चुका हैं।इस कार्यक्रम को कराने का मुख्य सार केन्द्रपारा के युवाओं को उनके हुनर से पहचान कराने का एक माध्यम था । दो दिन चले इस कार्यक्रम में करीब 2000 युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें खेल-कूद प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताएं शामिल रही। प्रतियोगिता में युवा अपने कौशल का जलवा बिखेरते हुए नज़र आये।इसके साथ ही युवाओं को अपने पसंदीदा सांसद के प्रेरणादायी भाषण भी सुनने का मौका मिला जिसमें अनुभव मोहन्ती ने युवाओं को जिंदगी की हर छोटी व बड़ी बारीकियों से परिचित कराया और अपनी सफलता के अचूक उपायों को भी सांझा किया।अंत में अनुभव मोहन्ती ने कहा - "ये बड़े हर्ष की बात हैं कि मुझे ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने का अवसर मिल रहा हैं। जिसके माध्यम से मैं युवाओं को जागरूक करने का प्रयास करता हूं।मैं आयोजककर्ता "जनाधार इंडिया" के संस्थापक मनीष झा व उनकी पूरी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिनकी मेहनत व मदद से ये कार्यक्रम सफलतापूर्वक समापन हो पाया। इस कार्यक्रम को सफल व भव्य बनाने के लिए मैं केन्द्रपारा की समस्त जनता व युवाओं का भी आभार प्रकट करता हूं उम्मीद हैं आपका प्यार व समर्थन यूँही मिलता रहेगा जिससे मेरे अंदर युवाओं के हित में कराए जाने वाले कार्यक्रमों की शक्ति बनी रहे"।
केन्द्रपारा युवा सम्मेलन को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह