दादरी ( भारत भूषण): थाना जारचा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्ति नाजायज असलाहों को बेचने के लिए छौलस बम्बे की पुलिया पर आने वाले है, सूचना पर विश्वास करके थाना जारचा पुलिस द्वारा योजना बनाकर मुखबिर के इशारे पर छौलस बम्बे की पुलिया पर बैठे दो व्यक्ति 1.फरमुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन 2.आरिफ पुत्र निजामुद्दीन को मय 02-02 अदद तमंचों व कारतूसों सहित गिरफ्तार किया गया तथा इन दोनों से पूछताछ के उपरान्त अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके घर ग्राम नूरपुर से अलग-2 कमरों से एक अदद रायफल 315 बोर, एक अदद बन्दूक नम्बरी 12 बोर मय भारी मात्रा में कारतूस 315 बोर एवं 12 बोर के जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद हुए।
*गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम पताः-*
1. फरमुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन उम्र करीब 23 वर्ष नि0 ग्राम नूरपुर थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर ।
2.आरिफ पुत्र निजामुद्दीन उम्र करीब 34 वर्ष नि0 ग्राम नूरपुर थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर ।
*अभियुक्त फरमुद्दीन से बरामदगी*
02 अदद तमंचा 315 बोर एक अदद रायफल देशी 315 बोर मय 09 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है।
*अभियुक्त आरिफ से बरामदगी-*
02 अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद बन्दूक नम्बरी 12 बोर व 13 जिन्दा कारतूस व 3 खोखा कारतूस 12 बोर बरामद हुए है ।
*कुल बरामद माल*
चार तमंचे देशी 315 बोर व एक देशी रायफल 315 बोर व नौ कारतूस जिन्दा 315 बोर व एक नम्बरी बन्दूक 12 बोर तथा एक कारतूस की पेटी में 13 कारतूस जिन्दा 12 बोर व तीन खोखा कारतूस 12 बोर बरामद हुए ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त फरमुद्दीन*
1. मु0अ0सं0 0029/2020 धारा 3/25 क आम्र्स एक्ट थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त आरिफः*
1. मु0अ0सं0 12/18 धारा 323, 504, 506, 354, 354ख भादवि थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0सं0 0030/2020 धारा 3/25 क आम्र्स एक्ट थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर ।