गौतबुद्धनगर: उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशों के अनुपालन में सहायक श्रम आयुक्त गौतम बुध नगर प्रभाकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना एवं नेशनल पेंशन योजना ट्रेडर्स के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों का पंजीकरण कराने के उद्देश्य से 1 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक पेंशन माह मनाया जाएगा। इस अवधि में अधिक से अधिक संख्या में असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत मनरेगा, श्रमिकों, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, मोची, रिक्शा चालक, कृषि मजदूर आदि अन्य श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं खुदरा व्यापारी, दुकानदार, स्वरोजगार व्यक्ति, होटल रेस्टोरेंट के मालिक आदि इस प्रकार के व्यापारियों को नेशनल पेंशन योजना ट्रेडर्स के अंतर्गत अधिक से अधिक लोग अपना पंजीकरण करा कर उक्त संचालित योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिलाधिकारी गौतम बुध नगर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारियों सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों को अधिक से अधिक लाभार्थियों के पंजीकरण कराए जाये और श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि इस अवधि में योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए नियमित रूप से आवंटित सेक्टरों, गांव एवं ट्रेडों में कैंप लगाएं तथा अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थियों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना एवं नेशनल पेंशन योजना ट्रेडर्स के तहत जनपद में 1 फरवरी से 29 फरवरी तक पेंशन माह मनाया जायेगा।