गौतमबुद्धनगर अन्तर्राष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट जेवर के लिए ग्राम रन्हेरा में अधिग्रहित की गई भूमि की पिछले तीन चार दिनों से पैमाइश शुरू की गयी है। गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारीगण जेवर एयरपोर्ट के कार्य को तेज गति के साथ निरन्तर आगे बढा रहे हैं।
इसी क्रम में आज तहसीलदार जेवर दुर्गेश सिंह ने ग्राम रनहेरा में जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित भूमि की चल रही पैमाइश के कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये। गौरतलब है कि 27 जनवरी 2020 को जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ब्रजेश नारायण सिंह की मौजूदगी में जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहण होने वाले पहले चरण की भूमि का अन्तिम पार्सल प्रशासन द्वारा अधिग्रहण कर नोडल एजेंसी यमुना प्राधिकरण को सौंप कर शत प्रतिशत कब्जा दे दिया गया था। पहले चरण के लिए अधिग्रहित होने वाली 1334 हेक्टेयर भूमि पर नोडल एजेंसी यमुना प्राधिकरण द्वारा कब्जा प्राप्त कर लिया गया था।