गौतबुद्धनगर( फेस वार्ता) : दिनांक 16.02.2020 कोे समय 1800 बजे से 2100 बजे तक जनपद में सार्वजनिक स्थानो एवं ठेको के बाहर खडे होकर/गाडियों मे बैठकर शराब पीने वालेे तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर ब्रेथ एनेलाइजर द्वारा चैकिंग की गयी। चैकिंग अभियान के दौरान कुल 220 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई है
जिसमे 46 व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर, 181 व्यक्ति दो पहिया वाहनो पर, चार पहियां वाहनो पर 2 व्यक्ति व 1 अन्य व्यक्ति पकड़े गए हैं एवं 125 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है।