यमुना प्राधिकरण की 67वीं बोर्ड बैठक संपन्न

 ग्रेटर नॉएडा -यमुना एक्सप्रेसवे औाद्योगिक विकास प्राधिकरण में सम्पन्न 67वीं बोर्ड बैठक में लिये गये प्रमुख निर्णय।


1. दिनांक 01.04.2018 से 31.01.2019 तक के वास्तविक के सापेक्ष 1.0.2019 से 31.01.2020 तक का वास्तविक तथा वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु पुनरीक्षित बजट के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रस्तावित बजट के संबंध में संक्षिप्त 


2 विवरण:-उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में दिनांक 31.01.2020 तक बैकों से रू0 400.00 करोड का ऋण प्राप्त किया गया जबकि रू0 504.00 करोड का ऋण वापस ;त्मचंलउमदजद्ध किया गया।


प्राप्तियाँवित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में रू0 3891.88करोड की प्राप्तियों का लक्ष्य रखा गया है। इसका मुख्य कारण, औद्योगिक,आवासीय, मिक्स लैण्ड यूज, संस्थागत, व्यवसायिक व अन्य सम्पत्तियों के विक्रय से प्राप्तियाॅ व अन्य राजस्व मद में होने वाले प्राप्तियों से है।


3 इस वित्तीय वर्ष में रू0 1451.00करोड ऋण एवं अग्रिम के रूप में लेने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें वित्तीय संस्थानों से रू0 1350.00 करोड का ऋण लिया जाना सम्मिलित है।


4 राजस्व प्राप्तियाँ मेंवित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु कुल राजस्व प्राप्तियांे की मद में रू0 2440.86 करोड का लक्ष्य रखा गया है।


5 वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में रू0 2119.62करोड का लक्ष्य परिसम्पत्तियों की किस्तों व विक्रय से रखा गया। उल्लेखनीय है कि जेवर एयरपोर्ट के कार्य की प्रगति तथा ईस्टर्न पेरिफेरल हेतु इंटरचेज बनने की प्रगति के कारण यमुना प्राधिकरण की परिसम्पत्तियों की मांग में बढोत्तरी हो रही हंै।


6 अन्य राजस्व प्राप्तियों मे ब्याज, परिसम्पत्तियों पर देय शुल्क, लीज रेन्ट व प्रपत्रों की ब्रिकी मद में प्राप्तियाॅ शामिल है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 में रू0 321.24करोड का लक्ष्य रखा गया है।


भुगतान
7 वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में रू0 3889.48 करोड के भुगतान का लक्ष्य है। इसका मुख्य कारण भू-अधिग्रहण, विकास कार्यो, जेवर एयरपोर्ट में अंशदान व मल्टी मोडल कनेक्टिविटी कार्यो के निष्पादन करने के दृष्टिगत है।


8 वित्तीय वर्ष 2020-21 में रू0 988.58करोड की राशि ऋण एवं अग्रिम मद में भुगतान करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें विभिन्न बैंकों के ऋण के सापेक्ष रू0 587.58 करोड तथा नौएडा प्राधिकरण के ऋण के सापेक्ष रू0 300.00 करोड के ऋण के भुगतान सम्मिलित है।


8 वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में राजस्व भुगतान हेतु रू0 2168.50करोड के भुगतान का लक्ष्य रखा गया है।


9 अन्य राजस्व भुगतानों मे प्रशासनिक व्यय, कार्यालय व्यय, मरम्मत एण्ड अनुरक्षण व्यय, ऋणों पर ब्याज व मार्केटिंग एवं विज्ञापन मद शामिल है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 में रू0 212.73करोड के भुगतान का लक्ष्य रखा गया है।


10वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में विकास एवं निमार्ण कार्य पर कुल रू0 1000.89 करोड के भुगतान का लक्ष्य रखा है। इसमे प्राधिकरण क्षेत्र के विभिन्न सैक्टरों मुख्यत 18,20,29,32 व 33 के विकास कार्य, आवासीय भवनों के निर्माण कार्य तथा यमुना एक्सप्रेसवे से जेवर एयरपोर्ट को सडक द्वारा जोडने का निर्माण विशेष रूप से लक्षित है।


ऽ (A) वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में जेवर एयरपोर्ट हेतु पूंजीगत अंशदान के मद में रू0 430.00 करोड
का लक्ष्य रखा गया है।
ऽ (B) वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में मेट्रो कनेक्टिविटी हेतु रू0 300.00 करोड का लक्ष्य रखा गया है।


2. प्राधिकरण की धनराषि के विनियोेजन सम्बंधित नीति को बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया। यह नीति वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी षासनादेष दिनांक 02.03.2015 के क्रम में तैयार की गई है, जिसके अनुसार कम से कम 60 प्रतिषत धनराषि सरकारी बैंकों में ही जमा कराई जायेगी तथा अवषेश 40 प्रतिषत धनराषि निजी बैंको में जमा करवाई जा सकती है।


3. यमुना एक्सप्रेसवे औ0 वि0 प्राधिकरण में लेखों का रख रखाव उपार्जन आधार (Accrual Basis) पर तैयार किये जाने के सम्बन्ध में।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा अपने लेखों का रखरखाव रोकड़ आधार पर रखा जा रहा था। उत्तर प्रदेष शासन एवं ऑडिट टीम द्वारा निर्देषित किया गया कि प्राधिकरण द्वारा अपने लेखों का रखरखाव उपार्जन पर तैयार किया जाए जिससे प्राधिकरण की वास्तविक वित्तीय स्थिति परिलक्षित हो सके।
उक्त के क्रम में प्राधिकरण द्वारा वित्तीय वर्ष 2005-06, 2006-07, 2007-08तक के लेखों को उपार्जन आधार पर अंतिम रूप देते हुए तुलन पत्र एवं आय-व्ययक तैयार किया गया है।


4. एक मुष्त समाधान पाॅलिसी योजना ;व्दम ज्पउम ैमजजसमउमदज च्वसपबलद्धके सम्बंध में प्रस्ताव षासन को पे्रशित किया जायेगा तद्नुसार षासन के आदेषों के क्रम मेें प्राधिकरण में यह योजना लागू की जायेगी।


5. यमुना एक्सपे्रसवे औ0 वि0 प्राधिकरण द्वारा नौएडा इन्टरनेषनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर करने हेतु मै0 राइट्स लि0 द्वारा प्र्रस्तुत मल्टी माॅडल अर्बन ट्रान्जिट की फिजिविल्टी स्टडा पर भी विचार विमर्ष किया गया। तथा इस क्षेत्र में बेहतर केनेस्टिविटी हेतु विकल्प तलाषने पर जोर दिया गया।


6. नौएडा इन्टरनेषनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विस्तारीकरण, रनवे की संख्या 02 से बढाकर 4 या 6 करने हेतु चयनित कन्सलटैन्ट डध्ेण् च्तपबमूंजमतीवनेमब्ववचमते च्अजण् स्जकण् को आबद्ध किये जाने का निर्णय लिया गया।


7. नौएडा इन्टरनेषनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के अन्तर्गत आस पास के क्षेत्र में स्मार्ट सिटी/एयरपोर्ट सिटी साइड विकसित किये जाने का निर्णय लिया गया।


8. यमुना एक्सप्रेसवे औ0 वि0 प्राधिकरण द्वारा षीध्र ही पैट्रोल पम्प, दुकान/आफिस/षोरूम, क्योस्क एवं होटल्स, आवासीय भूखण्ड आदि की नई योजनायें लाई जायेंगी।


9. प्राधिकरण द्वारा बी0एच0एस0-02/2013 एवं बी0एच0एस0-03/2014 योजनाओं के आवंटियों के हित मंे निर्णय लिया गया कि आवंटी यदि चाहें तो चैक लिस्ट जारी होने की तिथि से पूर्व रिफण्ड ले सकते हैं, इस क्रम में उनके द्वारा जमा सम्पूर्ण धनराषि 04 प्रतिषत साधारण ब्याज के साथ वापिस की जायेगी।


10. प्राधिकरण द्वारा षासन स्तर से जारी षूल्य काल की पाॅलिसी को अंगीकृत किया गया। यह नीति केवल उन्हीं परियोजनाओं पर लागू होगी, जिनके द्वारा फ्लैट्स बायर्स के हितों को संरक्षित करने के उद्देष्य से जून, 2021 तक परियोजना पूर्ण करने का लिखित आष्वासन षपथ-पत्र सहित दिया जायेगा। साथ ही इस नीति में उपरोक्त संतुति के अतिरिक्त यह भी अंगीकृत किया जाना है कि उक्त नीति को टाॅउनषिप अथवा वाणिज्यिक टाॅउनषिप पर लागू न मानते हुये मात्र रेजीडेन्षियल ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं पर लागू किया जाये।


11. यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण में कार्यरक कर्मिकोंके वेतन से अंषदायी भविष्य निधि के मद से काटी गयी धनराषि को सुनियोजित रूप से संचालन करने हेतु ट्रस्ट का गठन किया गया है तथा यमुना एक्सप्रेसवे औ0 वि0 प्राधिकरण में कार्यरत कर्मिकों के लिए कर्मचारी एवं नियोक्ता का अंषदान शासनादेष के अनुसार (वेतन एवं मंहगाई भत्ते को जोड़ते हुए 12 प्रतिषत) दिये जाने का निर्णय लिया गया है।


12. यमुना एक्सपे्रसवे प्राधिकरण में सिविल, हाॅटिकल्चर व लैंडसिकेपिंग, विद्युत वर्क तथा ईएण्डएम के कार्यों हेतु डी0एस0आर0-2018 लागू किये जाने का निर्णय लिया गया।


13. ऐसे कृशक जिनकी भूमि योजना की तिथि समाप्त होने की तिथि से पहले यमुना एक्सपे्रसवे अैा0 वि0 प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित/क्रय की गयी है, और निर्विवाद/अतिक्रमण मुक्त है, जिस पर प्राधिकरण द्वारा कब्जा कर लिया गया है तथा जिन काष्तकारों की भूमि का अधिग्रहण/क्रय नोएडा इन्टरनेषनल एयरपोर्ट परियोजना हेतु किया गया है, उन सभी कृशकों को 17.50 प्रतिषत कृशक आरक्षण का लाभ प्राधिकरण द्वारा भविश्य में लाई जाने वाली दुकानों/क्योस्क एवं आवासीय भूखण्ड योजनाओं में दिया जायेगा।


14. विभिन्न कृशक संगठनों की मांग पर प्राधिकरण द्वारा इस बात की सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गई है कि 07 प्रतिषत आबादी भूखण्ड आवंटित किये जाते समय कृशकांे द्वारा इस मद में जमा की जाने वाली वांछित धनराषि के सापेक्ष उनको आवंटित किये जाने वाले 07 प्रतिषत आबादी प्लाट में से वांछित धनराषि के समतुल्य क्षेत्रफल को काटते हुये कृशक को निःषुल्क आबादी प्लाट आवंटित किया जायेगा। इस सम्बंध में प्रस्ताव प्राप्त होने पर उनके निस्तारण हेतु एक समिति का भी गठन किया गया है।


15. प्राधिकरण के औद्योगिक सैक्टर-29 में प्राधिकरण द्वारा पूर्व में भी भूमि क्रय की गई है, अब विभिन्न औद्योगिक योजनाओं यथा एपैरल पार्क, एम0एस0एम0ई0 पार्क एवं हैण्डीक्राफ्ट पार्क के दृश्टिगत इस सैक्टर की अवषेश भूमि कृशकों से क्रय किये जाने का निर्णय लिया गया।



16. एल0एफ0डी0-1, नोएडा के उप पट्टाधारकों को अपने आवासीय भूखण्डों पर भवन निर्माण पूर्ण कर कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र प्र्राप्त करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि दिनांक 31.03.2020 को आवंटियों की मंांग पर बिना विलम्ब षुल्क प्रदान किये अंतिम बार एक वर्श अर्थात दिनांक 31.03.2021 तक बढाये जाने का निर्णय लिया गया है। दिनांक 31.03.2021 के बाद नौएडा प्राधिकरण की नीति के अनुसार आवंटियों द्वारा विलम्ब षुल्क देय होगा।


17. प्राधिकरण बोर्ड द्वारा लीज बैक के 75 प्रकरणों में नियमानुसार लीज बैक की कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया। तथा षिफ्टिंग के 88 प्रकरणों में में षासन स्तर से षिफ्टिंग पाॅलिसी आने पर ही कार्यवाही की जायेगी।


18. 220/33 केवी उपकेन्द्र को उर्जीकृत करने के लिये पारेशण लाईन का निर्माण यू0पी0पी0टी0सी0एल0 विभाग द्वारा जमा मद योजना के तहत कराये जाने का निर्णय लिया गया।


19. प्राधिकरण के ग्रामों में स्वास्थ्य सेवायें प्रदान किये जाने हेतु उ0प्र0 स्वास्थ्य विभाग को सामुदायिक केन्द्र निर्माण एवं संचालन हेतु उ0प्र0 षासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुासर ग्राम उस्मानपुर के पास बालिका इन्टर काॅलेज हेतु एवं 03 नग स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम उस्मानपुर, पारसौल व मिर्जापुर में बनाने हेतु भूमि निःषुल्क दिये जाने का निर्णय लिया गया।