ग्रेटर नोएडा दादरी:अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस* के दृष्टिगत पुलिस कमीश्नरेट गौतमबुद्धनगर के दादरी थाना क्षेत्र के 15 ग्रामों के 550 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया जो आज घूंघट प्रथा से ऊपर उठ कर स्वयं रोजगार तथा आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त कर रही है।
उक्त अवसर पर श्रीमति सलोनी अग्रवाल सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया तथा महिला सुरक्षा के सभी नियमों व महिला हेल्प लाईन नम्बर 1090 एवं डायल 112 के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होनें आश्वासन दिया कि महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की समस्या है तो महिला सुरक्षा पुलिस टीम सदैव उनके साथ है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं द्वारा अपने अपने अनुभवों को आपस में साझा किया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन श्री अकुंर अग्रवाल उपाध्यक्ष, अम्बुजा सीमेन्ट फाउन्डेशन द्वारा किया गया।