दिनाँक 16/03/2020 की शाम नगला जहानू के आरिफ पुत्र शब्बीर ने थाना आकर सूचना दी कि उसका भाई इमरान जो दिनांक 15/03/2020 से घर से बिना बताए कही चला गया है और आस पास काफी तलाश करने पर भी कोई जानकारी नही हो सकी है, के संबंध में
आज शाम को ही प्रार्थी के मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया जिसमे फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि तेरा भाई हमारे पास है 10 हज़ार ₹ देकर इसे यहां से ले जा। इस सूचना पर जेवर पुलिस की एक टीम कॉलर द्वारा बताए हुए पते पर आज भेजी गई एवं कॉल करने वाले दो व्यक्तियों व इमरान को झुप्पा थाना जेवर क्षेत्र से पकड़ा गया तीनों ने पूछताछ करने पर बताया कि आपस में इमरान के साथ मिलकर योजना बनाकर परिवारीजन से पैसा लेने की नीयत से झूठी सूचना दी थी अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पता का विवरण
1. इमरान पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम नगला जहानू थाना जेवर गौतम बुध नगर।
2. राहुल पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम राजपुर थाना लोनी गाजियाबाद।
3. विशाल पुत्र सतवीर निवासी ग्राम राजपुर थाना लोनी गाजियाबाद।