अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

.गौतमबुद्धनगर : जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे  प्रवर्तन अभियान के तहत  जनपद गौतमबुद्ध नगर में आज  दिनांक 05.03 .2020 को आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह एवम   पुलिस की संयुक्त  टीम ने ग्राम   दुजाना थाना बादलपुर में  दबिश कर  144 पव्वे क्रेजी रोमियो अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त ज्ञानेंद्र  पुत्र धर्मपाल जोगी  निवासी ग्राम दुजाना  थाना बादलपुर गौतमबुद्ध नगर को गिरफ्तार किया गया।


 


अभियुक्त को आबकारी अधिनियम  की सुसंगत धारा  के तहत थाना बादलपुर में  मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया । यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है।