दादरी: दिनांक 8.3.2020 को थाना दादरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक शराब तस्कर सोनवीर उर्फ सोनु पुत्र चन्दन सिहँ निवासी नंगला टीकाराम थाना नसीरपुर फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 10 टायरा केन्टर बन्द बोडी नं0 यूपी 83 बीटी 0417 मे लदी 814 पेटी अवैध शराब (कीमत करीब 45 से 50 लाख ) बरामद हुई है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम*
सोनवीर उर्फ सोनु पुत्र चन्दन सिहँ निवासी नंगला टीकाराम थाना नसीरपुर फिरोजाबाद।*बरामदगी का विवरणः-*814 पेटी अवैध शराब (बिना लेविल लगा ) मय 10 टायरा केन्टर बन्द बोडी यूपी 83 बीटी 0417 *पंजीकृत अभियोग का विवरणः-*मु0अ0सं0 218/2020 धारा 482 भादवि धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर।