गौतमबुधनगर से कोरोना वायरस को लेकर शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी बीएन सिंह के नेतृत्व में जनपद में अधिकारियों द्वारा की जा रही है विभिन्न कार्यवाही। जनसामान्य को किया जा रहा है जागरूक। इसी क्रम में आज दिनांक 22 मार्च 2020 को शासनादेश के अनुपालन में नगर पंचायत दनकौर में विशेष अभियान चलाकर सफाई कराई गई तथा लोगों को सैनिटाइजर की जानकारी देकर हाथों पर लगाया गया और जागरूक किया गया कि जब तक कोरोना वायरस का प्रकोप है अपने घर में सैनिटाइजर का प्रयोग करें। यह जानकारी अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि अन्य नगर क्षेत्रों में भी इसी प्रकार अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
दनकौर में विशेष अभियान चलाकर सफाई कराई गई