ग्रेटर नोएडा: वाहन चैकिंग के दौरान एलजी चौक से एक संदिग्ध सैन्ट्रो कार पुलिस को देखकर तेजी से डीपीएस स्कूल रोड की तरफ भागी तथा ऐस प्लेटिनम के पास जाकर गायब हो गयी । पुलिस द्वारा जनपद में चैकिंग करायी गयी सूरजपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान यह कार तिलपता चौक पर पुनः दिखायी दी । जो 130 मीटर रोड पर पुलिस को देखकर तेजी से भागी । पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो इस कार में बैठे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ में चलायी गयी गोली से यह व्यक्ति घायल हुआ नाम पता पुछने पर इस व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश पुत्र विजयपाल नि0 प्रेम विहार छपरौला थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर बताया । यह बदमाश थाना सूरजपुर पर पूर्व में पंजीकृत मु.अ.स. 84/20 धारा 302,201 भादवि में वांछित अभियुक्त था । अभियुक्त दिनेश ने नरेन्द्र तथा सोनू व राहुल के साथ मिलकर दिनांक 15.01.20 को थाना विजयनगर गाजियाबाद में एटीएम लूट की कोशिश की थी । असफल होने पर आपस में बहसबाजी होने पर दिनेश ने नरेन्द्र तथा सोनू के साथ मिलकर राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी थी । तथा शव दादरी के पास फेक दिया था । नरेन्द्र पूर्व में गिरफ्तार होकर जेल भेजा जा चुका है। मुठभेड के दौरान अभियुक्त दिनेश के पास से एक सेन्ट्रो कार नं0 यूपी 16 डब्लू 1745 बरामद हुई ।
जो एटीएम लूट के प्रयास व हत्या में प्रयुक्त हुई है,जो सैक्टर 45 से चोरी की गयी है। तथा इस सम्बन्ध में थाना सैक्टर 39 जनपद गौतमबुद्धनगर में मु.अ.स. 1339/19 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। इसी कार से अभियुक्त दिनेश ने लूट की कोशिश की थी तथा राहुल की गोली मारकर हत्या कर शव को फेका था । अभियुक्त दिनेश को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल भेजा गया । अभियुक्त एक दुर्दान्त हत्यारा है । जिस पर पूर्व में 25000 रू0 का ईनाम घोषित है। तथा अभियुक्त के विरूद्ध कई मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त से पुछताछ में ओर भी बडे खुलासे की उम्मीद है।
*नाम पता अभियुक्त-*
दिनेश पुत्र विजयपाल नि0 प्रेम विहार छपरौला थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर
*बरामदगी का विवरण-*
एक तमंचा 315 बोर व एक खोखा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर
एक सेन्ट्रो कार रजि0न0 यूपी 16 डब्लू 1745
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1. मु.अ.स. 84/20 धारा 302,201 भादवि थाना सूरजपुर
2.मु.अ.स. 188/20 धारा 307 भादवि थाना सूरजपुर
3.मु.अ.स. 189/20 धारा 25/27 ए एक्ट थाना सूरजपुर
4.मु.अ.स. 8/20 धारा 380 भादवि थाना सूरजपुर
5.मु.अ.स. 1339/19 धारा 379 भादवि थाना सैक्टर 39
6.मु.अ.स. 71/20 धारा 379,511 भादवि थाना विजय नगर गाजियाबाद
7.मु.अ.स. 116/17 धारा 379,411 भादवि थाना बादलपुर
8.मु.अ.स. 120/17 धारा 25 ए एक्ट थाना बादलपुर
9.मु.अ.स. 224/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बादलपुर
10.मु.अ.स. 97/09 धारा 379,411 भादवि थाना बादलपुर
11.मु.अ.स. 115/09 धारा 25/4 ए एक्ट थाना बादलपुर
12.मु.अ.स. 344/09 धारा 41/102 सीआरपीसी,414 भादवि थाना बादलपुर
13.मु.अ.स. 72/11 धारा 394,411 भादवि थाना फैस 2
14.मु.अ.स. 75/11 धारा 25 ए एक्ट थाना फैस 2
15.मु0अ0स0 125/17 धारा 411,414 भादवि थाना बादलपुर