ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल का चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशुतोष निरंजन सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने दौरा किया

आज शारदा अस्पताल का चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ रजनीश दुबे, पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, जिलाधिकारी बी एन सिंह, डॉ अनुराग भार्गव, चांसलर पी के गुप्ता, प्रो चांसलर वाई के गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशुतोष निरंजन सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने दौरा किया।



उन्होंने कोरोना वार्ड में उपलब्ध सभी सुविधाओं का विस्तार से जानकारी लिया तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशुतोष निरंजन को संबंधित दिशा निर्देश दिया।लोगों को अस्पताल आने में हो रहे दिक्कतों को कमिश्नर आलोक सिंह ने भरोसा दिलाया कि आगे ध्यान रखा जाएगा।