मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी के आने के बाद से पार्टी की राज्यसभा चुनाव को लेकर नई उम्मीद जगी है। बीजेपी को अब उन राज्यों से उम्मीद बढ़ गई है जहां पार्टी को सरप्लस वोट है। यही वजह है कि पार्टी ने हरियाणा से राज्यसभा चुनाव के लिये दुष्यंत कुमार गौतम सहित दो उम्मीदवारों को टिकट दिया है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिये हरियाणा से रामचंद्र झांगड़ा और दुष्यंत कुमार गौतम को उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें कि 2016 के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे तगड़ा झटका हरियाणा में ही लगा था। कांग्रेस के 14 विधायकों ने जानबूझ कर मतपत्र पर गलत निशान लगाया था जिसके चलते पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार आर के आनंद को शिकस्त का सामना करना पड़ा। तब कांग्रेस के 14 वोट रद्द होने के बाद मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा ने वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व सांसद आर के आनंद को हराया था।ध्यान रहे भाजपा के एक सीट जीतने के बाद गठबंधन के पास 27 या 28 वोट बचेंगे। उसे तीन.चार वोट का जुगाड़ करना है। अगर कांग्रेस के एक.दो विधायकों ने भी क्रॉस वोटिंग कर दी तो बीजेपी समर्थित दूसरा उम्मीदवार दूसरी वरीयता के वोटों से जीत सकता है।कांग्रेस में एक राज्यसभा सीट के लिए दो उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है। इस में एक उम्मीदवार तो प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा का नाम है। वहीं दूसरा उम्मीदवार हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे देपेंद्र सिंह हुड्डा ताल ठोंक रहे हैं। देपेंद्र सिंह हुड्डा पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव हार गए थे और पिता भूपेंद्र सिंह उन्हें अब राज्यसभा भेजना चाहते हैं। पार्टी ने हिमाचल प्रदेश से इंदु गोस्वामी को प्रत्याशी बनाया है। राज्यसभा चुनाव के लिये मध्यप्रदेश की दूसरी सीट के लिये डा सुमेर सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है। बुधवार को पार्टी ने मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार घोषित किया था। बीजेपी ने महाराष्ट्र से डा भगवत कराड को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र की एक विधान परिषद सीट पर उप चुनाव के लिये अमरीश भाई रसिकलाल पटेल को उम्मीदवार बनाया है ।
हरियाणा में बीजेपी ने दोनों सीटों पर उतारा उम्मीदवार