गौतमबुद्धनगर : शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थों की सुनिश्चितता बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी गौतम बुध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा स्थानों का चयन कर निरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है । इस क्रम में एसके सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम द्वारा बीटा वन ग्रेटर नोएडा में ओम आटा चक्की से बेसन एवं सरसों के तेल के नमूने तथा ओम ग्रॉसरी स्टोर अल्फा टू से सरसों के तेल का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया । राकेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम द्वारा मलूक चंद एडिबल ऑयल कुलेसरा से सरसों के तेल का नमूना एवं छपरौला स्थित अमोल रस स्वीट से खोए का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया ।
अमोल रस स्वीट पर रखे हुए लगभग 40 ग्राम सड़े हुए घेवर को भी टीम द्वारा नष्ट कराया गया एवं चेतावनी दी गई । जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य कारोबार कर्ताओं का सघन निरीक्षण जारी रहेगा । यह जानकारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में निरंतर रूप से सघन निरीक्षण किया जा रहा है ताकि समस्त नागरिकों को शुद्ध खाद्य सामग्रियां प्राप्त हो सके।